नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अगले साल होने वाले जेईई मेंस की तिथि घोषित कर दी हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 की जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में होगा शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 15 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच जेईई मेंस 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। फीस भरने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। वहीं, जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों को परीक्षा केंद्र से संबंधित शहरों की जानकारी दे दी जाएगी। जबकि जनवरी के तीसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। जनवरी में होने वाली परीक्षा 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी लगातार आयोजित की जायेगी।
इंजीनियरिंग में दाखिलें के लिए इच्छुक छात्र एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।