मुजफ्फरपुर जिले के नए नगर आयुक्त के रूप में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने लिया पदभार. आशुतोष द्विवेदी जिले के डीडीसी पद पर काबीज है. जिन्हें विभाग द्वारा नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. वहीं वर्तमान नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय का तबादला हथकरघा उद्योग के निदेशक के पद पर किया गया है.
मंगलवार को निवर्तमान नगर आयुक्त ने अपना पदभार डीडीसी आशुतोष द्विवेदी को सौंपा. पूरे मामले पर पूछे जाने पर निवर्तमान नगर आयुक्त ने कहा कि मुजफ्फरपुर में काम कर काफी अच्छा लगा है. लोगों का शुरू में सहयोग कुछ कम मिला था लेकिन उसके बाद लोग काफी अच्छा मदद कर रहे थे. आने वाला भविष्य मुजफ्फरपुर का उज्जवल हो यही कामना करते हैं. नौकरी का एक अंग होता है तबादला इसलिए आना जाना लगा रहता है. तो वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त का प्रभार लेने वाले डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि नगर आयुक्त के रूप में यह हमारे लिए जिम्मेवारी नई है. एक जिम्मेवारी उप विकास आयुक्त के रूप में जिले में निर्वहन कर रहा हूं. हर संभव कोशिश रहेगी कि नगर आयुक्त के जिम्मेवारी भी बखूबी निभा लूंगा. अपने सहकर्मियों और अधीनस्थ कर्मचारियों से भी काफी कुछ मदत मिलेगा साथ ही साथ जिले वासियों का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण होगा. अभी खासकर श्रावणी मेले का महाल जिले में चल रहा है मानसून का भी मौसम है ऐसे में दायित्व काफी महत्वपूर्ण और जवाबदेही पूर्ण बन जाती है इसको हर संभव निभाने की कोशिश करूंगा.