दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के गोदाईपट्टी ग्राम निवासी हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के बिहार प्रभारी के मां-पिता पर गुरुवार को गांव के ही दबंगों द्वारा जानलेवा हमला सहित अभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक दरभंगा जिले के मोरा थाना अन्तर्गत गोदाईपट्टी गांव में बीते गुरुवार यानी 5 जनवरी की सुबह सात बजे बिहार हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के ब्यूरो चीफ गोविन्द कुमार चौधरी के मां-पिता (राम प्रवेश चौधरी-मीना देवी) के साथ गांव के ही दबंग सुबोध चौधरी और धनराज चौधरी उर्फ भिखारी चौधरी ने मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। विदित हो कि दोनों बुजुर्ग दंपत्ती गांव में अकेले रहते हैं।
इस बाबत राम प्रवेश चौधरी ने मोरो थाना में इन दोनों के खिलाफ बीते पांच जनवरी को मामला दर्ज कराया है। जिसकी प्राथमिकी (एफआईआर) संख्या 01/23 है। इसमें थाना प्रभारी ने 342/323/379/504/506/34 सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। राम प्रवेश चौधरी ने बताया कि सुबोध चौधरी और धनराज चौधरी द्वारा गवाहों को भी लगातार धमकी दी जा रही है।