नवादा: क्रिकेट प्रेमियों के जुनून के आगे बिहार के विद्युत विभाग को अपना निर्णय बदलना पड़ा। दरअसल, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाना है। यह हाई-वोल्टेज मैच दोपहर 2:30 बजे दुबई में होगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
#AD
#AD
इसी बीच, नवादा विद्युत प्रमंडल ने 23 फरवरी को 33 केवी नवादा ओल्ड फीडर के मॉर्डनाइजेशन और रिकंडक्टरिंग के लिए शटडाउन की घोषणा की थी। इसका मतलब था कि नवादा जिले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। लेकिन जैसे ही क्रिकेट प्रेमियों को इस बारे में पता चला, उन्होंने जमकर विरोध किया।
क्रिकेट प्रेमियों के दबाव में बदला फैसला
क्रिकेट फैंस की मांग को देखते हुए विद्युत विभाग को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा और शटडाउन को स्थगित कर दिया गया। अब इस कार्य को किसी और दिन किया जाएगा, जिससे लोग भारत-पाकिस्तान मैच का पूरा आनंद उठा सकें।
क्रिकेट की दीवानगी के आगे झुकी व्यवस्था
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर दर्शकों में गजब का जोश होता है। बिहार में यह पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेट मैच के कारण प्रशासन को अपनी योजना बदलनी पड़ी हो। इससे साफ जाहिर होता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है, जिसका खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोलता है।
Input : News18