जेएनयू में हुई हिं’सा के वि’रोध और छात्रों का समर्थन करने के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंची। यहां पर जेएनयू में रविवार को हुई हिं’सा की घट’ना के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन यहां पर उन्होंने किसी तरह का बयान नहीं दिया। वहां वह करीब 10 मिनट तक रहीं। छात्रों ने बताया कि वह इस घ’टना के वि’रोध में छात्रों के साथ हैं।
दीपिका की आगामी 10 जनवरी 2020 के दिन फ़िल्म छपाक देश भर में रिलीज होने वाली है। यह फ़िल्म एसिड अट्रैक सरवाइवर व एक्टिविस्ट लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है।
#WATCH Delhi: Deepika Padukone outside Jawaharlal Nehru University, to support students protesting against #JNUViolence. pic.twitter.com/vS5RNajf1O
— ANI (@ANI) January 7, 2020