MUZAFFARPUR : “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर डेजावू स्कूल ऑफ इनोवेशन के शिक्षकों एवं छात्रों ने श्रमदान किया। विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने विद्यालय परिसर के साथ-साथ आसपास के मोहल्लों की भी सफाई की। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती गरिमा विशाल का कहना है कि शैक्षणिक संस्थान का कर्तव्य सिर्फ शिक्षा देने तक सीमित नहीं है अपितु आने वाली पीढ़ी में सामाजिक चेतना को जागरुक कर उन्हें एक सफल सुयोग्य नागरिक के तौर पर समाज में स्थापित करना भी एक लक्ष्य है।
इसी कड़ी में डेजावू स्कूल ऑफ इनोवेशन ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज दिनांक 30 सितंबर को विद्यार्थियों एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली एवं श्रमदान किया गया।
रैली के दौरान सभी ने बच्चों का उत्साह वर्धन एवं श्रमदान में सहयोग दिया। इस अभियान में काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष श्री राजकुमार जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने नन्हे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस निगरानी में इस कार्यक्रम को संपन्न करवाया।
इसमें विद्यालय के लगभग 200 से ऊपर विद्यार्थियों एवं 30 से ऊपर शिक्षकों ने भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाया।