पश्चिमी चंपारण के हरीनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04068) की एक बोगी पटरी से उतर गई। यह घटना रात करीब 12 बजे हुई, जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

घटना से घबराए यात्री अपनी सीटें छोड़कर ट्रेन से उतरने लगे, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। ट्रेन को चार घंटे तक हरीनगर स्टेशन पर रोका गया।

सूचना मिलते ही रेलवे की एआरटी टीम ने मौके पर पहुंचकर बेपटरी हुई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया। इसके बाद ट्रेन को सुबह करीब 3:55 बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

स्टेशन मास्टर रीतेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन हरीनगर स्टेशन से गुजरते समय धीमी गति में थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बेपटरी हुई बोगी जनरल डिब्बा था, जिसे अलग करने के बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।

यह घटना रेलवे सुरक्षा को लेकर सतर्कता की जरूरत को दर्शाती है। हालांकि, समय पर कार्रवाई से किसी बड़े नुकसान से बचा जा सका।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD