मुजफ्फरपुर से हावड़ा और गुवाहाटी के लिए वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की मांग जोर पकड़ रही है। बुधवार को सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में जिले के सांसदों ने इस विषय पर चर्चा की। बैठक में मुजफ्फरपुर से पटना जंक्शन के बीच ईएमयू ट्रेन शुरू करने की आवश्यकता भी जताई गई।

#AD

#AD

बैठक के दौरान केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हावड़ा और गुवाहाटी के लिए दोपहर और शाम को एक-एक नई ट्रेन शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के साथ संपूर्ण क्रांति और दानापुर-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस को भी मुजफ्फरपुर से संचालित करने की मांग रखी। उनका कहना था कि इससे उत्तर बिहार के यात्रियों को दिल्ली तक पहुंचने में कम समय लगेगा।

वहीं, वैशाली सांसद वीणा देवी ने भी हावड़ा और गुवाहाटी के लिए वंदे भारत या अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की आवश्यकता बताई। साथ ही, उन्होंने मुजफ्फरपुर से पटना के बीच ईएमयू ट्रेन सेवा शुरू करने की बात कही।

छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोनपुर मंडल से जुड़े सांसदों ने यात्री सुविधाओं में सुधार और रेलवे के विकास को लेकर कई सुझाव दिए। इस दौरान कुछ ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में पूमरे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD