एसकेएमसीएच मुज़फ़्फ़रपुर को एम्स के दर्जा के मिलने में आ रही बाधाओं की जांच, बाधक को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के साथ-साथ अस्पताल को एम्स के दर्जा की स्वीकृति सुनिश्चित कराने की मांग लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की है।
शकिन्द्र कुमार यादव ने कहा कि एसकेएमसीएच ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर और एनएच 77 के जंक्शन पर अवस्थित होने के साथ-साथ अस्पताल के पास 175 एकड़ जमीन है। यहां 600 बेड हैं और प्रतिदिन 2500 मरीज ओपीडी में आते हैं। उत्तर बिहार की लगभग चार करोड़ आबादी के लिए यह अस्पताल सबसे उपयुक्त है। लिहाजा श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा दिया जाना अतिआवश्यक है।
उन्होंने यह भी बताया कि ये लड़ाई काफी पुरानी है लेकिन नेताओं ने अपनी निजी स्वार्थ की पूर्ति न होते देख मुद्दे को छोड़ देते है। यही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उत्तर बिहार में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की उपयोगिता का हवाला देकर 2009 में प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था। इसके बावजूद भी कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया।
लोक चेतना दल ने यह मांग किया है कि एसकेएमसीएच मुज़फ़्फ़रपुर को एम्स के दर्जा मिलने में आ रही बाधाओं, त्रुटियों की गहन समीक्षा, उत्पन्न बाधाओं की जांच, बाधक अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई कर, अद्यतन प्रगति की स्थिति के साथ-साथ अस्पताल को एम्स के दर्जा की स्वीकृति सुनिश्चित करें तथा कृत बिंदुवार कार्रवाई से दल को यथाशीघ्र अवगत कराएं।