MUZAFFARPUR। शहर के ब्रह्मपुरा में नवविवाहिता की हत्या के दूसरे दिन सोमवार को पारू के जाफरपुर बाजार के मुख्य चौराहे पर शव रख मायके वालों ने हंगामा किया। इससे जाफरपुर-पारू व अंबारा-देवरिया मुख्य मार्गों पर छह घंटे तक आवागमन ठप रहा।

लोग नवविवाहिता रूबी कुमारी के सुसराल वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोग नारेबाजी कर रहे थे। बताया कि फुलवरिया गांव के मछली व्यवसायी शिवनाथ साह की पुत्री रूबी कुमारी की शादी सात जून को ब्रह्मपूरा थाने के सरस्वती नगर इलाके के शीशा व्यवसायी आदित्य कुमार के साथ धूमधाम से हुई थी। दहेज के 10 लाख रुपये व कार के लिए ससुराल वालों ने रूबी की हत्या कर दी। उधर, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पारू पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास की। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। बाद में राजद नेता तुलसी राय व पटना से आयी महिला मंच की फाहिमा खातून ने लोगों से वार्ता की। काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम समाप्त हुआ।

परिवार के लोगों ने बताया कि रूबी चार बहनों में तीसरे स्थान पर थी। उसे भाई नहीं है। रूबी शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज थी। वह मृदुभाषी भी थी। पिता शिवनाथ साह रोते हुए बता रहे थे कि रूबी पीजी में पढ़ाई कर रही थी। एक साल बचा हुआ था। पढ़ाई पूरी कराने की बात पर ही वह शादी के लिए तैयार हुई थी। बैजलपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव के गंडक घाट पर रूबी का दाह संस्कार हुआ।

ब्रह्मपुरा में शादी के 11वें दिन बहू की हत्या मामले में छानबीन कर रही पुलिस को आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिला है। यह वीडियो और फोटो मृतका के पति और ससुराल के लोगों के मोबाइल पर भेजा गया था, जिसको लेकर मृतका से ससुराल में पति व अन्य से विवाद हो गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ससुराल पक्ष के मोबाइल पर वीडियो भेजने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। वीडियो भेजने वाला युवक गांव का दोस्त है या कोई अन्य, इसका भी सुराग लगाया जा रहा है। सोमवार को पुलिस ने पारू में छापेमारी भी की।

छानबीन कर रहे नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि आरोपित पक्ष घर छोड़कर फरार है। उसका भी सुराग लगाया जा रहा है। आपत्तिजनक वीडियो व फोटो भेजने वाला युवक भी पारू इलाके का है। पुलिस उसके घर पर छापेमारी की तो वह फरार पाया गया। गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस कांड में अहम है। इससे स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। इधर, सूत्रों ने बताया है कि पोस्टमार्टम में मृतका के गले की हड्डी टूटी हुई थी। ऐसा फंदा से झूलने के दौरान होता है। नगर डीएसपी ने बताया कि मृतका का मोबाइल भी जब्त किया जाएगा। इस मोबाइल से भी अहम साक्ष्य मिलने की उम्मीद है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD