पटना समेत राज्य के अन्य हिस्सों में डेंगू की घातक प्रजाति डेन-वी टाइप 2 स्ट्रेन कहर बरपा रहा है। टाइप 2 स्ट्रेन पटना से पहले दिल्ली व यूपी के कुछ शहरों में प्रकोप फैल चुका है। यह खुलासा आईजीआईएमएस में डेंगू के सैंपलों की हो रही सीरो टाइपिंग में हुआ। आईजीआईएमएस के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में राज्य में पहली बार डेंगू के स्ट्रेन की पहचान के लिए सीरो टाइपिंग की जा रही है।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

विभाग की अध्यक्ष डॉ. नम्रता ने बताया कि डेंगू के चार प्रकार के स्ट्रेन डीईएन वी- 1, 2, 3 और 4 पाए जाते हैं। लेकिन राज्य भर से अबतक आए सभी सैंपलों में टाइप 2 यानी डीईएनवी-2 का स्ट्रेन ही पाया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि इस बार डेंगू का प्रकोप पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा देखा गया। यही कारण है कि सरकार ने इसकी पहचान की पहल की। आईजीआईएमएस में अबतक 70 से अधिक सैंपलों की सीरो टाइपिंग हो गई है। सभी में टाइप 2 डेंगू का प्रकोप ही पाया गया है। इससे पीड़ित व्यक्ति में सिर में तेज दर्द, तेज बुखार, शरीर में लाल दाना, चकता, आंखों के पीछे तेज दर्द, जोड़ों में दर्द आदि पूर्व की भांति लक्षण हैं। वहीं कुछ लोगों में कमजोरी, फेफड़े, छाती में पानी, लिवर में सूजन आदि की समस्या बढ़ी हुई दिख रही है। पटना में अबतक साढ़ेपांच हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं। यह एक सीजन में सबसे ज्यादा पीड़ितों के मिलने का रिकॉर्ड भी है।

30 से 45 दिनों में स्वस्थ हो जा रहे हैं मरीज

डॉ. बीके चौधरी, डॉ. प्रकाश, डॉ. पीएन झा और डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि पीड़ित होने के दौरान उपरोक्त गंभीर परेशानियों से पीड़ित को जूझना पड़ रहा है। लेकिन लिवर में सूजन अथवा फैटी लिवर डेंगू से रिकवर होने के 30 से 40 दिन के भीतर ठीक हो जा रहा है। इसके लिए मरीज को डॉक्टरों की सलाह से विटामिन और लिवर से संबंधित दवाइयों का सेवन 10 से 15 दिन तक करना होता है।

कोरोना की तरह डेंगू बाद मरीजों पर कई दुष्प्रभाव

कोरोना की तरह डेंगू संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लोग लंबे समय तक इसके साइड इफेक्ट (दुष्प्रभाव)से जूझ रहे हैं। डेंगू से गंभीर रूप से पीड़ित होने के बाद लगभग 25 से 30 प्रतिशत मरीजों में फैटी लिवर, लिवर में सूजन, जौंडिस की शिकायत रह रही है। संक्रमण के दौरान 10 प्रतिशत पीड़ितों को पेट, फेफड़े और छाती में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

इसके अलावा ठीक होने के बाद वे लंबे समय तक जोड़ों व घुटने में दर्द, कलाइयों से काम करने में परेशानी, अकड़न आदि की समस्या से भी जूझते हैं। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, पारस जैसे बड़े अस्पतालों व अन्य डॉक्टरों के क्लिनिकों में पहुंच रहे मरीजों की जांच के बाद यह जानकारी सामने आई है। पीएमसीएच के डॉ. पीएन झा, छाती रोग विभाग के डॉ. बीके चौधरी, वरीय फिजिशयन चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार और पारस अस्पताल के डॉक्टर प्रकाश सिन्हा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष पीड़ितों में डेंगू के लक्षण ज्यादा घातक दिखे। हालांकि प्लेटलेट्स की कमी पिछले वर्षों की तुलना में कम देखी गई, लेकिन डब्ल्यूबीसी, हेमोग्लाबिन के स्तर पर भी गिरावट देखी जा रही है।

आईसीएमआर भी करेगा पीड़ितों के सैंपल की जांच

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने राज्य के डेंगू पीड़ितों के ब्लड सैंपल एकत्र किए हैं। ये सैंपल आईसीएमआर की राज्य इकाई राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई), पटना के माध्यम से लिये गये हैं। इसकी जांच के बाद पता चलेगा कि बिहार में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी क्यों हो रही है। जांच में एक सप्ताह से अधिक समय लगने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि तापमान में कमी आने के कारण डेंगू के नए मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है। वहीं, आरएमआरआई, पटना के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडेय ने गुरुवार को बताया कि डेंगू के राज्य में अबतक मिले मामलों में तेजी पायी गयी है। इसको लेकर विभिन्न अस्पतालों से डेंगू पीड़ितों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, उसकी जांच की जाएगी।

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच), पटना के उपाधीक्षक डॉ. अजय सिन्हा के अनुसार डेंगू के चार वेरियंट ज्ञात हैं। इनमें डी-1 वेरियंट के सक्रिय होने की संभावना है। यह वेरियंट माइल्ड है, इसमें मरीज अधिक होने के बावजूद उनकी मृत्यु दर कम होती है। हालांकि, इस वेरियंट से प्लेटलेट्स घटता है।

ऐसी समस्याएं आ रही

● 10 प्रतिशत मरीजों में पेट और फेफड़े में पानी आने की शिकायत

● शरीर में खुजली और खाने में अरुचि की भी समस्या

● शारीरिक कमजोरी व भूख नहीं लगना

● जी-मिचलाने और उल्टी की शिकायत

● बदन में ऐंठन एवं दर्द की समस्या

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *