67 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपित डीएसपी रंजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश जारी किया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई का संचालन अधिकारी एडीजी (मध निषेध) अमृतराज करेंगे।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर आरा के एक कॉलेज में लीक हो गया था। इस कांड की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई की प्रतिनियुक्त की गई थी। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अगस्त में 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जसीट भी दायर की थी। जिसमें उन्होंने डीएसपी रंजीत कुमार रजक को भी आरोपी बनाया था। इसके बाद डीएसपी रंजीत रजक को निलंबित कर दिया गया था। वहीं इसे लेकर अब उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश जारी किया गया है।
हालांकि इससे पहले गृह विभाग ने डीएसपी रंजीत रजक को 13 जनवरी को शो कॉज़ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर लिखित जवाब देने को कहा था। जिसके बाद अब इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आपको बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने 67वीं में पीटी परीक्षा को लेकर शुरुआत में ही चार बार डेट बदल चुकी थी। यह परीक्षा 7 मई अप्रैल को ली गई थी। इससे पहले यह परीक्षा दिसंबर महीने की 26 तारीख को होने वाली थी लेकिन किसी कारण बस इसमें बदलाव कर दिया गया फ्री या नहीं तारीख 23 जनवरी को जारी की गई लेकिन उस दौरान भी कुछ समस्या आई जिसके बाद अप्रैल महीने में 30 तारीख को होने वाला था लेकिन उस दिन भी जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा होनी थी इसलिए बीपीएससी ने अंतिम फैसला लिया कि 7 मई को परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। उसी दौरान पहले ही दिन पहले शिफ्ट का क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।