नगर निगम में 20 अप्रैल से ऑनलाइन सेवा शुरू हो जाएगी। नगर निगम की नई वेबसाइट के जरिए गुरुवार से घर बैठे होल्डिंग टैक्स व ट्रेड लाइसेंस शुल्क जमा करने की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसको लेकर नए सिरे से एमएससीएल द्वारा वेबसाइट को डिजाइन व विकसित किया गया है। इसके जरिए घर बैठे ही निगम की कई अन्य सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। नई वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन मकान का नक्शा या जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर अपने इलाके की समस्या को लेकर शिकायत कर सकते हैं। सलाह भी दे सकते हैं। नगर आयुक्त ने बुधवार को बताया कि अगले सप्ताह से मकानों के नक्शा की ऑनलाइन स्वीकृति के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने का काम बीते छह महीने से अधिक समय से बंद है। वेबसाइट में तकनीकी बदलाव के कारण पिछले माह निगम की पुरानी वेबसाइट भी बंद हो गयी थी। बहरहाल, निगम की नई वेबसाइट पर निगम से जुड़ी विभिन्न तरह की नई-पुरानी जानकारी के अलावा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के बारे में भी ब्योरा उपलब्ध कराया गया है।

राजस्व संग्रह बढ़ने की उम्मीद पहले कोरोना महामारी फिर तहसीलदारों की कमी के कारण संपत्ति कर या अन्य राजस्व संग्रह पर प्रतिकूल असर पड़ा है। निगम को डिजिटलाइजेशन से कर या राजस्व संग्रह बढ़ने की उम्मीद है। ऑनलाइन व्यवस्था होने पर बाहर रहने वाले या समय की कमी या अन्य कारणों से निगम कार्यालय नहीं पहुंच पाने वाले लोगों को संपत्ति कर भुगतान या अन्य कार्यों में सुविधा होगी।

70 हजार लोगों को लाभ

निगम क्षेत्र के अंतर्गत संपत्ति कर (होल्डिंग टैक्स) या व्यवसाय अनुग्यप्ति (ट्रेड लाइसेंस) के दायरे में 70 हजार से अधिक लोग हैं। इनमें 66 हजार से अधिक संपत्ति कर से जुड़े हैं। अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 में ट्रेड लाइसेंस के जरिए 1.20 करोड़ रुपए राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।

यहां से करें शुरुआत

● सबसे पहले mymmc.org/ यूआरएल से मुजफ्फरपुर नगर निगम की वेबसाइट खोलना होगा

● इसमें आवर सर्विसेज में शिकायत, प्रोपर्टी टैक्स, भवन निर्माण से जुड़ी अनुमति, ट्रेड लाइसेंस, विज्ञापन कर, ई-बुकिंग, पानी कनेक्शन व ांपत्ति प्रबंधन से जुड़ी लिस्ट है

● आप अपनी जरूरत के हिसाब से उस लिस्ट में से अपनी सुविधा या काम पर क्लिक करने पर नए टैब में आगे की जानकारी ले सकेंगे।

निगम के बेबसाइट पर ऑनलाइन कर भुगतान व अन्य सुविधा मिलेगी। आवेदन के एक माह के अंदर मकानों के ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति का काम पूरा हो जाएगा। नई व्यवस्था को लेकर निगम के पैनल में शामिल आर्किटेक्टों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। – नवीन कुमार, नगर आयुक्त।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *