मुजफ्फरपुर में मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दिन की शुरुआत वे सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ‘जनकल्याण संवाद’ कार्यक्रम से करेंगे, जहां वे आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे।
करीब एक घंटे तक चलने वाले इस संवाद कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और जनप्रतिनिधियों व बीस सूत्री कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों से फीडबैक भी लिया जाएगा।
इसके बाद दोपहर 3 बजे वे औराई प्रखंड के बेनीपुर गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्वतंत्रता सेनानी और लेखक रामबृक्ष बेनीपुरी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।