सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है। आज यानी 10 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है ऐसे में भगवान शिव शंभू को जल चढ़ाने के लिए शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ गई है। कई जगहों पर तो रविवार देर रात से ही श्रद्धालु नदी से जल लेकर पैदल चलकर भोले बाबा को चढ़ाते है। बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीबनाथ धाम में भक्तों की लंबी कतारें अहले सुबह से ही लगनी शुरू हो गई है।
बता दें कि इस साल अधिक मास पड़ रहा है। ऐसे में इस बार सावन 2 महीने यानी 59 दिनों का है। यह संयोग 19 साल बाद पड़ा है। इस वजह से इस बार सावन में 8 सोमवारी पड़ने वाली है। 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन का महीना इस बार 31 अगस्त तक चलेगा।
मालूम हो कि सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का पूजा करने से भगवान शिव जी प्रसन्न हो जाते है। इस दिन विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और व्रत करते हैं। श्रावण मास में भोले नाथ और माता पार्वती की पूजा करते हैं
सोमवारी पर भोले नाथ को जल चढ़ाने के लिए मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। रविवार देर रात से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लाइन शुरू हो गया था। भोले के भक्तों कहना है कि बाबा गरीबनाथ हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं।
भगवान शिव को अति प्रिय सावन की पहली सोमवारी आज यानी 10 जुलाई , दूसरी सोमवारी 17 जुलाई, तीसरी सोमवारी 24 जुलाई , चौथी सोमवार 31 जुलाई , पांचवी सोमवार 7 अगस्त, छठी सोमवारी 14 अगस्त, सातवीं सोमवारी 21 अगस्त और आठवीं सोमवारी 28 अगस्त को है। वहीं 30 अगस्त को भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा।