बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल उन्होंने घोषणा कि है कि अब शहीद हुए पुलिसकर्मियों को विभाग की तरफ 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा पहले यह राशि मात्र 2 लाख रुपये थी। यानी पहले जो भी पुलिसकर्मी शहीद होते थे उन्हें विभाग की तरफ से दो लाख की राशि दी जाती थी मगर अब 25 लाख रूपया दिया जाएगा।
डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि कोशिश रहेगी कि यह सहायता राशि जल्द से जल्द शहीद के परिवार को मिल सके। यह निर्णय पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए लिया गया है। इसे लेकर शहीद पुलिसकर्मी के सैलरी बैंक अकाउंट को लेकर भी एक एग्रीमेंट होगा।
राष्ट्रीय पुलिस स्मरण दिवस पर पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को याद करते हुए आरएस भट्टी ने श्रद्धांजलि दी। इसेक बाद उन्होंने कई फैसले लिए। जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि अब शहीद पुलिस जवानों को 2 की जगह मिलेगा 25 लाख का मुआवजा दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रमोशन के लिए भी कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। अब जब बिहार में पुलिस बल की संख्या दोगुनी हो गई है तो ऐसे में उन्हें आवास की भी दिक्कत आ रही होगी। इसलिए हमारी कोशिश है कि सबको आवास की सुविधा मिल सके।