दबंग के चुलबुल पांडे के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी बेहद तेज़ी से देश में प्रसिद्ध हो रहे है. बिहार के गलियों में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के नाम की चर्चा बहुत पुरानी है, और हम मुजफ्फरपुर वाले तो उनसे बख़ूबी परिचित है. मुजफ्फरपुर में भी वो अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहे है, लेक़िन राष्ट्रीय स्तर पर सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार पुलिस की सक्रियता के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की ख्याति में चार- चांद लग गया है. कल तक पांडेय जी बिहार में सुपर कॉप थे अब वो नेशनल फ्रेम में आ गए है.
चुनाव लड़ सकते हैं बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय, कहा- अगर जनता चाहेगी तो राजनीति में आऊंगा।#Bihar #BiharNews #GupteshwarPandey #BiharElections #BiharDGP
पूरा वीडियो यहाँ देखें: https://t.co/vpTr0OFTM5 pic.twitter.com/LqOFhVA8R9
— Main Media / मैं मीडिया (@MainMediaHun) August 19, 2020
ज़ाहिर सी बात है जिसमें कुछ बात होती है, उसकी बात तो हर जगह होती है. ऐसे में क्या बिहार के चुलबुल पांडेय यानी वर्तमान बिहार पुलिस डी.जी.पी गुप्तेश्वर पांडेय की चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज होने लगी है. देश मे जिसे देखो सोशल मीडिया पर गुप्तेश्वर पांडेय की बात कर रहा है इनमें से कई लोग है जो गुप्तेश्वर पांडेय को सुशांत सिंह राजपूत केस के पहले जानते भी नही थे. खैर हम बिहार वाले तो इनसे पुराने तौर पर परिचित है और इनके काबिलियत के दर्जनों किस्से भी सुना है.
एक जरुरी सवाल जो आजकल सोशल मीडिया में घूम रहा है कि क्या बिहार के डीजीपी सक्रिय राजनीति में आएंगे- इन सवालों से पांडेय जी को भी गुरेज़ नही है. उनका मानना है चुनाव लड़ना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है, जो अधिकार उनसे कोई नही ले सकता और भविष्य में अगर जनता चाहेगी तो डीजीपी साहब चुनाव भी लड़ेंगे. चुनाव लड़ना नही लड़ना हर एक इंसान का अपना मशला है ऐसे में कभी चुनावी मैदान में गुप्तेश्वर पांडेय दिख जाये तो हैरान वाली कोई बात नहीं है.
गुप्तेश्वर पांडेय एक सहज व्यक्ति है उनमें राजनीति के सारे गुण भी है और बिहार में अच्छे नेताओं की अकाल भी है खैर यह सब बातें अभी भविष्य के गर्भ में है और अटकलों का बाज़ार गर्म है.. बिहार के डीजीपी अभी देश के हीरो बने हुये है.