बिहार के डीजीपी (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिसिंग को लेकर एक हास्यास्पद बयान दिया है. रविवार को पटना में अपने विभाग के लोगों के सम्मान में आयोजित समारोह में डीजीपी ने कहा कि आप कनाडा (Canada), UK की पुलिस (Police) का डंका बजाते हैं लेकिन मैं डंके की चोट पर कहता हूं बिहार पुलिस (Bihar Police) से बेहतर काम कोई नहीं करता. हमें समाज के सबसे गंदे तबके के साथ रू-बरू होना पड़ता है. 24 घंटा कोई विभाग खुला रहता है तो वो है पुलिस (Police) विभाग है लेकिन इसके बाद भी लोग पुलिस को गालियां देते हैं.

डीजीपी ने इस दौरान मीडिया पर भी अपनी खीझ निकाली और कहा कि पुलिस के अच्छे काम को मीडिया नहीं दिखता. मैं कहता हूं कि अगर आप केवल निगेटिव खबरें दिखाएंगे तो इसे दिखाने से समाज मे गलत मैसेज जाएगा. समाज के 5 % लोग अपराध कर बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि अपराध नियंत्रण करना केवल पुलिस का काम है क्या, इसके लिए सभी बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा.

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ‘उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत होते रहेंगे लेकिन सभी को एक बार पुरस्कृत करना संभव नहीं है. हम समय-समय पर पुलिसवालों को पुरस्कृत करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि थाने के बेहतर रख रखाव के लिए काम शुरू हो चुका है जिसके तहत थानों में प्रबंधक की व्यवस्था की गई है. बिहार पुलिस में 7800 नये पद सृजित किये गये हैं जिन पर जल्द ही बहाली शुरू होगी. इसके तहत पहले चरण में 2200 SI और 12000 सिपाही की बहाली की जाएगी.


DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि राज्य के 202 थानों के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है वहीं 109 थानों को जल्द ही नये भवन मिलेंगे. बिहार पुलिस की महिलाएं भी किसी भी मामले में पुरुष से कम नहीं हैं और महिला पुलिसकर्मियों को भी सभी सुविधाएं दी जा रही है.

इनपुट- अमित कुमार (News18)

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD