बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए लगातार जिलों का दौरा कर रहे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचे.जिलों में कानून-व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए डीजीपी ने नई पहल की है.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आज अचनाक बेतिया,मोतिहारी का दौरा करने के बाद मुज़फ़्फ़रपुर पहुंच गए.जहाँ उन्हें सलामी दी गई.उसके बाद वरीय अधिकारियों व थानाध्यक्षो के साथ मीटिंग किए.डीजीपी द्वारा की गई मीटिंग में आईजी,एसएसपी,एसपी,सभी डीएसपी व जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे.डीजीपी पांडेय जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी लिए.गुप्तेश्वर पांडेय पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ज़िले में सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रहा है.इसके लिए पदाधिकारियों को बधाई देने आए है.अपराध की भी समीक्षा की गई है.उसके बारे में काफी बातें हुईं है.विधि व्यस्था पर पर भी चर्चा हुई.अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए गोपनीय स्ट्रेटेजी बनाई गई है.30 दिनों के अंदर अच्छे नतीजे आएंगे.
बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को ही पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया पहुंचे थे.जहां वे रातभर रुके थे.आज सुबह बेतिया व मोतिहारी के कई थानों का निरीक्षण करने के बाद मुज़फ़्फ़रपुर पहुँचे थे.