बीजेपी के खेमे में अपार खुशी है। देओल परिवार के दो नामी सितारे लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की ओर हैं। मथुरा से हेमा मालिनी और गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल रुझान में आगे चल रहे हैं। आधिकारिक नतीजों की घोषणा नहीं हुई है। दोनों की जीत लगभग तय मानी जा रही है। सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी और सनी देओल को समर्थक बधाई भी दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने भी ट्विटर पर पत्नी और बेटे को बधाई दी है।
धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी की पीएम मोदी संग तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हेमा बधाई हो। हमें भारत माता से प्यार है। इसे हमने बिकानेर और मथुरा में साबित किया है। हम हमेशा अपने भारत को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।
Faqeer Badshah Modi JI , Dharti puttra sunny Deol, Congratulations. Achhe Din Yaqeenan Ayen Ge 🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌳. pic.twitter.com/wisnZ6XIpa
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 23, 2019
वहीं दूसरे ट्वीट में बेटे सनी देओल को जीत की मुबारकबाद देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल, बधाई, अच्छे दिन आ गए। दूसरी तरफ ईशा देओल ने भी मां हेमा मालिनी और भाई सनी देओल को जीत पर बधाई दी है। ईशा ने ट्वीट कर लिखा, “बधाई हो पीएम मोदी, पीएमओ, भाजपा, हेमा मालिनी और सनी देओल। जीत पर फक्र है। क्या जीत है।
सनी देओल के चुनावी प्रचार में पूरा देओल परिवार एकजुट हुआ था। धर्मेंद्र और बॉबी देओल ने कई दिनों तक सनी संग गुरदासपुर में डेरा जमा लिया था। अपनी जीत के रुझान पर मीडिया से बातचीत में सनी ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मोदी जी जीत रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी जीत हो रही है। अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं।
Input : Live India