इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के साथ ही सीएसके का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। वहीं लीग राउंड के पहले चरण में लगातार हार झेल रही आरसीबी ने सबको चौंकाते हुए प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। आखिरी ओवर में सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 17 रनों की जरूरत थी और महेंद्र सिंह धोनी ने यश दयाल की पहली ही गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया और गेंद स्टेडियम की छत पर चली गई। जिसके चलते गेंद बदलनी पड़ी और यहां से मैच का पूरा पासा ही पलट गया। धोनी अगली गेंद पर आउट हो गए। 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी निराश होकर मैदान से लौट रहे थे और सबके दिमाग में बस यही सवाल आ रहा था कि क्या यह पीली जर्सी में एमएस धोनी का खिलाड़ी के तौर पर आखिरी मैच है?

जब धोनी के छक्के से बदल गया पूरा नजारा!

सीएसके के एक सीनियर अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘गेंद खो गई थी और इस वजह से उसे बदलना पड़ा। दयाल को थोड़ी सूखी हुई बॉल मिली, और अचानक से गेंद को हिट करना मुश्किल हो गया। धोनी ने सीएसके में अभी तक किसी को नहीं कहा है कि वह रिटायर हो रहे हैं, उन्होंने मैनेजमेंट से कहा है कि कोई भी फाइनल फैसला लेने से पहले वो दो-तीन महीने इंतजार करना चाहेंगे।’ सीएसके मैनेजमेंट को उम्मीद है कि धोनी अपना वादा पूरा करेंगे और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। जो उनकी बैटिंग और विकेटकीपिंग फॉर्म आईपीएल 2024 में दिखी, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वो एक सीजन और खेल सकते हैं।

इम्पैक्ट सब नियम से हो सकता है धोनी का काम आसान!

धोनी ने आरसीबी के खिलाफ करीब चार ओवर बैटिंग की और इस दौरान वो सिंगल-डबल लेने में भी सहज दिखे। उनकी मसल इंजरी भी समय के साथ सही हो रही है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और हर फ्रेंचाइजी टीम को पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा आईपीएल में इम्पैक्ट सब का नियम भी धोनी के लिए प्लस पॉइंट हो सकता है। सीएसके अधिकारी ने कहा, ‘हम धोनी के फैसले का इंतजार करेंगे, वो हमेशा टीम के बारे में बेस्ट सोचते हैं, देखते हैं आगे क्या होता है।’

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD