लीची चीज ही ऐसी है। वह भी मुजफ्फरपुर की शाही लीची जिसे एक बार चखना हर कोई चाहता है। इसी चाहत को पूरा करने के लिए क्रिकेट के भगवान के सबसे बड़े फैन माने जाने वाले सुधीर गौतम रवाना हो गए है। बदन पर दस नम्बर की पेटिंग के साथ कैमरा की नजरों पर क्रिकेट स्टेडियम से दिखने वाले सुधीर सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन है। इसके साथ ही सुधीर कुमार ने सचिन की पत्नी डॉ.अंजलि के लिए मुज़फ़्फ़रपुर का मशहूर लहठी भी लेकर गए।
सचिन पूरे परिवार के साथ सुधीर के इलाके की शाही लीची का स्वाद पहले भी कई बार ले चुके हैं।
कुछ इस तरह कहा सुधीर ने :
मेरा जुनून मेरी जिंदगी बन गया है और मेरे जीवन का सबसे बड़ा त्योहार लंदन में होगा। लेकिन मैं सचिन सर के साथ अपने वार्षिक रिलेशन को कैसे भूल सकता हूं। जहां लिची एक माध्यम है। इसलिए इस बार मैं अंजलि मैम के लिए लिची और चूड़ियां के साथ सचिन सर के घर जा रहा हूं.. । हर साल सचिन के लिए लीची ले जाता हूं…
सुधीर ने कहा, ‘सचिन सर के घर मैं कभी भी जा सकता हूं। हर साल उनके लिए लीची ले जाते हैं। मेरी ट्रेन ऐसी है जो सुबह 3 या 3:15 बजे पहुंचाती है। हम ऑटो लेकर सचिन सर के घर 4 या 4:10 तक पहुंचते हैं। कभी कभी ट्रेन समय से पहले पहुंचा देती है। उनके घर में बिना रोक टोक मेरी एंट्री होती है। ये उनका सबसे बड़ा उपकार है।
सुधीर ने बताया, ‘मैंने 252 वनडे, 63 आईपीएल और चैंपियंस लीग के मैच, 42 टेस्ट मैच, 32 टी-20 और 3 रणजी ट्रॉफी मैच देख चुका हूं।
संन्यास ले चुके है सुधीर : सुधीर ना शादी करेंगे ना गृहस्थ जीवन बिताएंगे, जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हम सचिन सर को भगवान मान चुके हैं। वो क्रिकेट के भगवान हैं। हम जब तक हैं टीम इंडिया को चीयर करते रहेंगे। जब तक मैदान में आएंगे सचिन सर का नाम लिखकर आएंगे। जब तक हम रहेंगे सचिन सर का नाम हर स्टेडियम में जाएगा।