पटना की तर्ज पर मुजफ्फरपुर और गया में भी डीजल ऑटो का परिचालन बंद किया जाएगा। इन दोनों शहरों में भी सिर्फ सीएनजी ऑटो को ही चलाने की इजाजत होगी। इसको लेकर परिवहन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी लेकर इसे दोनों शहरों के लिए लागू कर दिया जाएगा।
कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद वाहन मालिकों को समय दिया जाएगा ताकि वे उस अवधि के अंदर डीजल ऑटो को सीएनजी में तब्दील करवा लें। सरकार द्वारा तय तिथि के बाद डीजल ऑटो को शहर में चलाने पर रोक होगी। विभाग ने कहा है कि बड़े शहरों में अधिक वाहनें चलती हैं। हवा की गुणवत्ता में सुधार एवं प्रदूषण रहित परिवहन व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि डीजल चलित वाहन, जिसमें तुलनात्मक रूप से अधिक प्रदूषित गैस उत्सर्जन होता है, के परिचालन पर अंकुश लगे। इससे प्रदूषण के कारण आमजनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
● परिवहन विभाग बना रहा प्रस्ताव, कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही होगा लागू
● वाहन मालिकों को डीजल ऑटो को सीएनजी में तब्दील करने को दिया जाएगा समय
डीजल से चलने वाले ऑटो को नहीं मिल रहा परमिट
क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत परिवहन विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में डीजल से चलने वाली ऑटो रिक्शा के परमिट पर रोक लगा दी गई है। सीएनजी व पेट्रोल से चलने वाली ऑटो रिक्शा को शहरी क्षेत्र के लिए परमिट दी जाती है। डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि प्रदूषण के तेजी से बढ़ रहे स्तर को देखते हुए शहरी क्षेत्र में डीजल से चलने वाली ऑटो रिक्शा को परमिट नहीं दिया जा रहा है। इससे सीएनजी व पेट्रोल से चलने वाली ऑटो रिक्शा की बिक्री को प्रोत्साहन मिला है।
Source : Hindustan