मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 26 जिलों में डायट के माध्यम से डिजिटल लर्निंग कोर्स बनेगा। एससीआरटी ने इस संबंध में निर्देश दिया है। डिजिटल लर्निंग कोर्स बनाने को लेकर टीचर ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत कंटेंट क्रिएटर से लेकर कोर्स मेंटर तक का चयन किया जाएगा।
मालूम हो कि डिजिटल लर्निंग कोर्स को लेकर 15 फरवरी से कार्यशाला की शुरुआत होगी। दीक्षा प्लेटफॉर्म के जरिये इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूलों में कक्षावार सिलेबस के अनुसार यह कोर्स तैयार किया जायेगा। गौरतलब है कि स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में बदलाव और बच्चों की पढ़ाई में मदद को लेकर यह पहल की गई है। इसे लेकर इन जिलों के डीईओ और डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान और डायट प्राचार्य को निर्देश दिया गया है। एससीआरटी निदेशक सज्जन आर ने निर्देश दिया है कि डिजिटल कोर्स को लेकर डायट के प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग के बाद इससे शिक्षकों को भी जोड़ना है।
इसके तहत एक तकनीकी समूह भी सभी जिलों में बनाया जायेगा। निदेशक ने इस ट्रेनिंग के आधार पर कंटेट तैयार करने का निर्देश दिया है। डीईओ अजय कुमार ने कहा कि डिजिटल लर्निंग कोर्स विषयवार नई तकनीक से जोड़ कर बनाया जा रहा है। सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा।
जिन जिलों में इसकी शुरुआत होगी वो है मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, गया, औरगांबाद, मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, प.चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पटना, बक्सर, नालंदा और मधेपुरा।