परिश्रम इंस्टीच्यूट, मुजफ्फरपुर में IIT-JEE / NEET प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के लिए अभिभावक एवं विद्यार्थियों के साथ Phase – 1 बैच का एक सफल ओरिएंटेशन आयोजित किया जिसमें अभिभावक एवं विद्यार्थियों को IIT-JEE / NEET परीक्षा के तैयारी के विषय में परिश्रम के निदेशक विश्व प्रताप सिंह एवं अभिषेक चंद्रा ने विस्तृत जानकारी दी और साथ हीं अभिभावक का भी इस तैयारी में एक भागीदार के तरह बने रहने का आग्रह किया। परिश्रम का Phase-1 बैच Class 11th के लिए 12 अप्रैल (बुधवार) से शुरू हो रही है।
#AD
#AD