पताही हवाई हड्डे के चालू होने की उम्मीद एक कदम और आगे बढ़ी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक अंचल प्रकाश ने जिला प्रशासन को रनवे व बाउंड्री की मरम्मत कराने को कहा है।

निदेशक ने कहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास पताही में संसाधन नहीं है, इसलिए जिला प्रशासन रनवे और बाउंड्री मरम्मत में हुआ खर्च वहन करे। इसका भुगतान अथॉरिटी करेगा। इसके अलावा निदेशक ने हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस को देने को कहा है। जिला प्रशासन को लिखे पत्र में निदेशक ने दशकों से लावारिस पड़े रनवे की मरम्मत का आग्रह किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक ने इसके लिए हाईकोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया है, जिसमें हवाई अड्डे के रख-रखाव के आदेश जारी किये गए थे। इस माह निदेशक ने डीएम को जो पत्र लिखा है, उसमें उस आदेश का भी हवाला दिया गया है और कहा गया है कि इसकी मरम्मत पर आने वाला सारा खर्च एयरपोर्ट अथॉरिटी उठाएगा।

निजी कंपनी को लीज पर दिया गया रनवे, शुरू होगा ऑपरेशन पताही हवाई अड्डे को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक निजी कंपनी को लंबी अवधि के लिए लीज पर दे दिया है। निजी कंपनी यहां अपना ऑपरेशन और मेंटेनेंस सेंटर खोलना चाहती है। इसके अलावा यहां से रामायण सर्किट के लिए छोटे उड़ानों की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। निजी कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को तत्काल रनवे को ऑपरेशन लायक बनाकर देने को कहा है।

प्रस्ताव दिया है कि उसका खर्च कंपनी वहन करेगी, बशर्ते उसे काम पूरा कर हवाई अड्डा सौंपा जाए।

Source : Hindustan

फॉलो करेंमुजफ्फरपुर नाउ का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD