मुजफ्फरपुर, 4 नवंबर 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर, एक प्रयास मंच ने गरीब और जरूरतमंद छठ व्रतियों को पूजा सामग्री वितरित कर सहयोग किया। पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्थित एक प्रयास मंच कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छठ पूजा में आवश्यक सामग्री जैसे नारियल, डाला सुप, अगरबत्ती, साड़ी और मिट्टी का चूल्हा वितरित किए गए।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने बताया कि एक प्रयास मंच न केवल शिक्षा जागरूकता बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, “छठ महापर्व की तैयारी में सभी लोग जुटे हुए हैं, और इसे देखते हुए मंच ने उन गरीब और जरूरतमंद छठ व्रतियों की मदद का प्रयास किया है, जो अपने परिवार के साथ खुशी से छठ पूजा मना सकें।”
संजय रजक ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं ताकि सभी लोग खुशी और श्रद्धा से छठ पर्व मना सकें। उन्होंने मंच की ओर से यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे समाजसेवी कार्यक्रम जारी रहेंगे।
इस अवसर पर मंच की कई सदस्याएं उपस्थित रहीं, जिनमें मंजु देवी, सुनीता देवी, शिव कुमारी, रीता देवी, बेबी देवी, सीमा देवी, किरण देवी, मीना देवी, शिवजी रजक, अर्जुन मल्लिक, राजा, राज ओझा, चंदन गुप्ता, गौरी मस्करा, राजू पटवा और पीयूष शामिल थे।
एक प्रयास मंच के इस कार्य ने समाज में एक प्रेरणा का संदेश दिया है और जरूरतमंदों के साथ छठ पर्व की खुशी बांटने का एक अनूठा प्रयास किया है।