प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 मई को पताही हवाई अड्डा पर प्रस्तावित सभा की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने पताही हवाई अड्डे का दौरा किया।

दोनों अधिकारियों ने सभास्थल का जायजा लेते हुए तैयारी के कई निर्देश भी दिये। दोनों अधिकारियों ने विधि व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के लिए अधिकारियों की टीम को भी साथ ले गए थे। डीएम व एसएसपी इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर तैयारी को अंतिम रूप देंगे। डीएम व एसएसपी ने पीएम की सभा के लिए कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकास द्वार, बिजली व्यवस्था के अलावा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जरूरत का जायजा लिया।

और आवश्यक निर्देश दिए। इस क्रम में मौके पर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार के अलावा भवन निर्माण, बिजली व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी थे।

इधर प्रधानमंत्री की सभा के लिए पार्टी स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभा में मुजफ्फरपुर और वैशाली के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों से लोग व कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। सभा में भाजपा के कई बड़े नेता के अलावा घटक दल के प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे। एनडीए के सभी नेताओं की सूची तैयार की जा रही है, जो उस दिन सभा को संबोधित करने वाले हैं। इस सभा से प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा सीट के अलावा उत्तर बिहार की नौ सीटों के लिए मतदाओं से आह्वान करेंगे।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD