सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में धान अधिप्राप्ति, म्यूटेशन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा, परिमार्जन प्लस, जमीन की मापी, एलपीसी, भू-लगान, हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए जमीन, आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए चिह्नित जमीन का एनओसी, शेष आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नई जमीन की उपलब्धता, पंचायत सरकार भवन, पंचायत में खेल मैदान के लिए जमीन, नल-जल योजना आदि की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
म्यूटेशन कार्य में तेजी का निर्देश
म्यूटेशन कार्य की अंचलवार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने 10 दिनों के भीतर 90% मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। 85% से कम निष्पादन करने वाले अंचल अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं, 80% से कम प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी स्तर से कार्य प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को म्यूटेशन मामलों को अकारण और अनावश्यक रूप से रिजेक्ट नहीं करने का निर्देश दिया।
प्रदर्शन का आकलन
• सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: मरवन और पारू (95%)
• अधूरी प्रगति: मोतीपुर (76%), बोचहा (78%), मुसहरी (79%)
जिलाधिकारी ने डीसीएलआर और एसडीओ को अंचलों का दौरा कर समीक्षा करने और प्रगति लाने का निर्देश दिया।
परिमार्जन मामलों की स्थिति
परिमार्जन मामलों की समीक्षा में पाया गया कि साहेबगंज (30%) में सबसे कम निष्पादन हुआ। इसके अलावा, कांटी (33%), गायघाट (36%), सकरा (40%), मीनापुर (41%), मुसहरी (41%), कटरा (42%) जैसे अंचलों में भी निष्पादन दर कम है। जिलाधिकारी ने इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए।
भूमि मापी कार्य में तेजी का आदेश
भूमि मापी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अंचलों में पदस्थापित अमीन को प्रतिदिन मापी का दायित्व सौंपने और लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, एसडीओ और डीसीएलआर को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया।
नरौली पंचायत में शिविर का आयोजन
मुसहरी प्रखंड के नरौली पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनता की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में हेल्थ कैंप का भी आयोजन हुआ, जिसमें 153 मरीजों का इलाज, 90 व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग, 24 टीबी ओपीडी, और 42 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा, अन्य विभागों में भी 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।
जनवरी में सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित करने की योजना
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनवरी माह में सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों में जनता की समस्याओं का समाधान, सरकारी योजनाओं की जानकारी और पात्र लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 105 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की। इसमें प्रत्येक लाभुक को 3 वर्षों तक प्रतिमाह ₹4000 की राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना अनाथ बच्चों, विधवा के बच्चों, गंभीर बीमारी से पीड़ित माता-पिता के बच्चों और परित्यक्ताओं के लिए लागू है।
बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और प्रखंड एवं अंचल से जुड़े पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।