मुजफ्फरपुर में आज जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पंचायत सरकार भवन में जमीन चिन्हित करने ,जमीनी समस्या, अतिक्रमण तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने में देरी आदि बिंदुओं पर कार्यपालक अभियंता एल ए ई ओ तथा संबंधित अंचल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारियों का आधार सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत करने को कहा। गौरतलब है कि 74% आधार सीडिंग जिले में है जबकि मीनापुर कुंडली में आधार सीडिंग का कार्य मात्र 63% ही हुआ है। डब्ल्यूपी निर्माण कार्य के साथ-साथ मिट्टी भराई का कार्य करने का निर्देश दिया गया। पौधारोपण में विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति तथा महिलाओं की भागीदारी और सहभागिता को अधिक से अधिक करें।

बैठक में तय किया गया कि जीविका दीदी को मेट के रूप में दायित्व दे। जिला पदाधिकारी ने सीपीग्राम, मुख्यमंत्री जनता दरबार से प्राप्त हुए शिकायतों और आवेदनों पर अविलंब जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ इसे निष्पादन कर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। मुशहरी, मोतीपुर ,कटरा ,सरैया और गायघाट से कई स्थलों का एनओसी प्राप्त नहीं हुआ है।

इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत आईसीडीएस भवन निर्माण के लिए जहां से एनओसी प्राप्त नहीं हुआ है उसे 1 सप्ताह में एनओसी प्राप्त कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार नल जल से भी अनच्छादित 607 आईसीडीएस केंद्र हैं परीक्षण एवं अनुश्रवण कार्यों में जांच कर कई विभागों से अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। जिला पदाधिकारी महोदय ने अविलंब अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का भी निर्देश दिया बैठक में डीडीसी, परिक्षयमान आईएएस सारा असरफ, एवम अन्य,एडीएम संजीव कुमार, तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और वीसी के माध्यम से प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

nps-builders

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...