MUZAFFARPUR : मुख्यमंत्री बिहार द्वारा जिलों की प्रस्तावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में क्षेत्र भ्रमण करने का निर्णय लिया गया, ताकि योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं, जैसे कि सात निश्चय वन और टू, जल-जीवन-हरियाली अभियान की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा, तकनीकी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति और प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया और सुनिश्चित किया कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो सके।

इसके बाद जिलाधिकारी ने सकरा और मुसहरी प्रखंडों की पंचायतों का भ्रमण किया। सकरा के बिशनपुर बघनगरी और कटेसर पंचायत का निरीक्षण किया और योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। फिलहाल, भ्रमण के दौरान कोई स्थान निश्चित नहीं किया गया था।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार और विशुनपुर बघनगरी की मुखिया बबिता कुमारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD