MUZAFFARPUR : दीपावली-छठ को लेकर रेलवे ने और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेनें नई दिल्ली से मोतिहारी, पुणे से दानापुर एवं उदयपुर सिटी से पटना, उधना से मुजफ्फरपुर के बीच चलेंगी। पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
नई दिल्ली से बापूधाम के लिए ट्रेन 04018 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी पूजा स्पेशल 18, 21, 24 व 27 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 02.55 बजे चलेगी। वापसी में 04017 बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19, 22, 25 व 28 नवंबर को बापूधाम मोतिहारी से दोपहर 03.00 बजे खुलेगी।
आनंद विहार से खुलेगी बापूधाम लिए स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी 15, 18, 21, 24 व 27 नवंबर को आनंद विहार से रात 01.00 बजे खुलेगी। वापसी में 04027 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 16, 19, 22, 25 व 28 नवंबर को मोतिहारी से रात 02.30 बजे खुलेगी।
उधना से मुजफ्फरपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09013 उधना-मुजफ्फरपुर स्पेशल 11, 18 व 25 नवंबर (शनिवार) को उधना से रात 10.10 बजे खुलेगी।
वापसी में 09014 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 13, 20 व 27 नवंबर (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से सुबह 08 बजे खुलेगी।
प्रयागराज -मुजफ्फरपुर एक्स. 4 दिसंबर से रद्द
ठंड और कोहरे को लेकर रेलवे ने अभी से ट्रेनों को निरस्त करना शुरू कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे ने आठ ट्रेनों को दिसंबर से फरवरी तक के लिए रद्द किया है। उत्तर मध्य रेलवे ने यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्स. चार दिसंबर से 28 फरवरी तक दोनों ओर से रद्द रहेगी। वहीं नई दिल्ली-सोगरिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस, चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल फरवरी तक रद्द रहेंगी।
Source : Hindustan