जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के द्वारा आज छठ पूजा के दौरान सुरक्षात्मक कार्यों को सुनिश्चित करने हेतु शहरी क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी अवस्थित सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, अखाड़ा घाट, लकड़ी ढहाई घाट सहित अन्य महत्वपूर्ण नदी घाटों का निरीक्षण एसडीआरएफ की मोटर बोट के माध्यम से किया गया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नगर निगम द्वारा की जा रही घाटों की मरम्मती एवं सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। साथ ही इस संबंध में महत्वपूर्ण आदेश उन्होंने नगर आयुक्त एवं तकनीकी विभागों के अभियंताओं को दिया। निर्देश दिया कि सभी नदी घाटों की सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि छठ व्रतियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, नगर निगम, मुजफ्फरपुर, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ,अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी एवं पश्चिमी, डीएसपी पूर्वी ,प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, मुजफ्फरपुर तथा अंचलाधिकारी मुशहरी को संगम घाट, कांटी से दादर घाट, सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, अखाड़ा घाट, लकड़ीढहाई घाट सहित जिले के सभी चिन्हित संवेदनशील घाटों पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग, घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर/नाव/नाविकों की प्रतिनियुक्ति, एस.डी.आर.एफ. टीम की प्रतिनियुक्ति, प्रत्येक घाट पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, घाटों पर दण्डाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सहित घाटों की साफ सफाई, घाटों का समतलीकरण, कूड़ा निस्तारण, वाच टावरों, पार्किंग व्यवस्था, महिला श्रृद्धालुओं हेतु प्रत्येक घाट पर चेंज रूम, प्रवेश/निकासी मार्ग आदि व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, मुजफ्फरपुर को प्रत्येक घाट हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षात्मक संदेशों से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाने तथा आडियो संदेशों का प्रसार व्यापक स्तर पर कराने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई कि पर्व-त्योहार के अवसर पर ,भीड़-भाड़ से बचने एवं सामाजिक दूरी मेंटेन करने के मद्देनजर जहां तक संभव हो लोग छठ महापर्व अपने-अपने घर पर ही मनाएं तथा बच्चों, महिलाओं व युवाओं को घाटों पर नहीं आने दें व नदी घाटों, तालाबों, पुलों पर खेलने नहीं दें ताकि जिले में इस पर्व के दौरान डूबने की घटना नहीं होने पाए। जिलाधिकारी ने सभी संबधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सदैव सतर्क रहें तथा छठ महापर्व की प्रत्येक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करने के लिए स्वयं घाटो का निरीक्षण करें तथा समस्त सुरक्षात्मक व आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करे।

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *