डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के दोषी बाहुबली नेता आनंद मोहन को जेल से रिहा कर दिया गया है। बिहार सरकार के उनके रिहा करने के फैसले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। बसपा प्रमुख मायावती ने इसे लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि ये दलितों का अपमान है।
आनंद मोहन पर विवाद बढा: जी.कृष्णैया की पत्नी ने पूछा-क्या यही इंसाफ है नीतीश जी? आनंद मोहन को रिहाई नहीं फांसी दीजिये, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी pic.twitter.com/mUONHgVy9z
— Asmeet sinha (@AsmeetonGround) April 25, 2023
अब इस मामले को लेकर स्व. जी. कृष्णैया की पत्नी औऱ बेटी मीडिया के सामने आयी हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा सवाल कर दिया है कि क्या यहीं इंसाफ है कि एक दलित और ईमानदार ऑफिसर के हत्यारे को जेल से रिहा किया जा रहा है। क्या ये जी. कृष्णैया का कसूर था कि वे बिहार में काम करने गये थे। दिवंगत डीएम की पत्नी ने कहा है कि वे नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार कर रही हैं।
पूर्व IAS अधिकारी जी. कृष्णय्या की पत्नी उमा देवी ने आगे ये भी कहा है कि हमारे साथ अन्याय हुआ है। उसको पहले मौत की सज़ा थी जिसे उम्रकैद में बदल दी गई। हमें बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। बिहार में सब जातीय राजनीति है। वह राजपूत है और उसके बाहर आने से उसको राजपूत वोट मिलेगा। एक अपराधी को बाहर लाने की क्या जरूरत है?
उमा देवी ने राजपूतों से भी सवाल करते हुए पूछा कि मैं राजपूत समाज से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्हें ऐसे अपराधी का समर्थन करना चाहिए? उन्हें अपने समाज के अच्छे लोगों के बजाय बुरे लोगों के समर्थन में इस तरह से आगे आना चाहिए?
वहीं जी. कृष्णैया की बेटी जी. पद्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ऐसा कुछ करेगी ये हमने नहीं सोचा था। बहुत गलत हो रहा है। मेरे पिता के अच्छों कामों कि आज तक लोग चर्चा करते हैं और उनकी हत्या करने वालें को छोड़ा जा रहा है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏