मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने आज भूमि सुधार उप समाहर्ता पश्चिमी न्यायलय का निरीक्षण किया उन्होंनें निदेश दिया कि दाखिल खारिज वाद को निर्धारित समय से पूर्व ससमय निष्पादित करें। पूर्व से चले आ रहे लंबित दाखिल खारिज वाद को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का आदेश दिया गया।
उत्पाद के अधिहरण प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं हो पाने की स्थिति में निदेश दिया गया कि अविलंब उत्पाद विभाग से समन्वय स्थापित कर इसे निष्पादित करे। डीसीएलआर पश्चिमी ने बताया कि रासायनिक विश्लेषण प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं हो पाता है जिसे कारण अधिहरण की निष्पादन प्रक्रिया धीमी गति होती है। जिला पदाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को निदेश दिया गया कि ससमय रासायनिक विश्लेषण प्रतिवेदन डीसीएलआर कार्यालय में उपलब्ध कराये।