मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार आज निर्माणाधीन एवं मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि कार्याें में तेजी लाएं। उन्होंने बन रहे थाना भवन और कार्यालय भवन का उन्होंने किया।
बता दें कि स्थानीय छाता चौक पर स्थिति इस कार्यालय को जी+5 करने का भी निदेश दिया है। जी+4 भवन बनकर तैयार है, इसके अतिरिक्त एक मालखाना भी बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभाग द्वारा स्वीकृत एक ग्रुप सेन्टर भी वहां बनाया जाएगा, जिसमें मिटिंग हाॅल एवं अन्य सारी सुविधाएं रहेगी, जो उत्पाद बैरक के रूप में कार्य करेगी।
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अविलम्ब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा की इस माह में कार्य समाप्ति कर नव निर्मित कार्यालय भवन में कार्यालय को क्रियाशील करें। इस दौरान मौके पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रवि चन्द एवं उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय भी उपस्थित थे।