मुहर्रम के दौरान किसी भी स्तर पर अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शांति-व्यवस्था में बाधा डालनेवाले शरारती व असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है। इसका गलत इस्तेमाल करनेवालों के खिलाफ विशेष टीम सख्त कार्रवाई करेगी।

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने उपरोक्त निर्देश शनिवार को मुहर्रम से पहले आम्रपाली ऑडोटोरियम में अधिकारियों को दिए। त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों को ¨बदुवार टास्क दिए। कहा शांति व विधि व्यवस्था का संधारण हमारी प्राथमिकता है। सद्भाव व भाईचारा हर हाल में कायम रहे, इसकी कोशिश करनी है।

संवेदनशील क्षेत्रों पर रखें विशेष नजर : डीएम ने साफ किया- पहले से चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें। गुंडा व मवाली तत्व प्रशासन के रडार पर हैं। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय पर पहुंचें।

संवेदनशील स्थानों पर लगाए जाएंगे सीसी कैमरे : सभी महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों पर सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस किसी भी सूरत में नहीं निकला जा सकेगा। निर्धारित मार्ग से ही जुलूस गुजरेगा। इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी।

सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मुख्य व मिनी कंट्रोल रूम : विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। एक मुख्य व कुछ मिनी कंट्रोल रूम बने हैं। जिला नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 0621-2212377 एवं 2216275 पर त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष 9 सितंबर से 11 सितंबर की रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.