मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने दौरा किया और बंदी दरबार का आयोजन किया। इस दौरान कैदी वार्ड, किचन और स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा मानकों के अनुरूप जेल व्यवस्था की समीक्षा की गई।
कैदियों से संवाद और समस्याओं पर चर्चा
जिलाधिकारी ने जेल परिसर में बंदी दरबार आयोजित कर कैदियों से उनकी समस्याओं और आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
कौशल विकास और प्रमाण पत्र वितरण
कैदियों के लिए संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने जेल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान महिला एवं पुरुष वार्ड, रसोईघर और ओपीडी का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने डॉक्टर की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और चिकित्सा सुविधाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को जेल मैनुअल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और उनकी कार्यप्रणाली की नियमित जांच करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल की समग्र व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे कैदियों को नियमानुसार सुविधाएं मिल सकें और सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन हो।