जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संपादन हेतु कोषांगवार समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से सेक्टर पदाधिकारी की सूची प्राप्त कर समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया। साथ ही सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण देने तथा आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव कार्य के नियमों एवं प्रावधानों से अवगत कराने का निर्देश दिया। भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने मतदाताओं के लिए विशेष रूप से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही मतदान केन्द्रों पर ए.एम.एफ. के तहत शौचालय, पेयजल, बिजली, रैम्प आदि की शत-प्रतिशत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अन्तर्गत केन्द्रों का भ्रमण कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। वोटर इन्फाॅर्मेशन स्लिप का वितरण हेतु पंजी का संधारण करने तथा वितरण के पश्चात प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान संसदीय चुनाव क्षेत्र 15-मुजफ्फरपुर एवं 16-वैशाली के अन्तर्गत आम नागरिक किसी अभ्यर्थी अथवा किसी राजनैतिक दल द्वारा निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह का भ्रष्ट आचरण, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, धन-बल का प्रयोग, किसी तरह का प्रलोभन दिये जाने, डराने, धमकाने इत्यादि से संबंधित सूचना/शिकायत अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, मुजफ्फरपुर के शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण काॅल सेन्टर के टाॅल फ्री हन्टिंग लाईन 0621-2217001, 0621-2217002, 0621-2217003 एवं 0621-2217004 पर किसी भी समय 24ग्7 दी जा सकती है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के बटप्ळप्स् ।चच के माध्यम से भी सूचना/शिकायत की जा सकती है। जिलाधिकारी ने काॅल सेन्टर को 24ग्7 कार्यरत अवस्था में रखने तथा पालीवार प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को उपस्थित रहने का सख्त निर्देश दिया है। नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग को प्रतिदिन निरीक्षण कर अधिकारियों/कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्य को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD