MUZAFFARPUR : प्रयागराज में महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे ट्रेनों में सफर करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी को देखते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिलावासियों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यात्री भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों से बचें और कम भीड़ वाली ट्रेनों का उपयोग करें ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।
डीएम ने यात्रियों से रेल प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देशों और स्टेशन पर की जा रही उद्घोषणाओं को ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें और किसी भी स्थिति में सतर्कता बरतें।
रेलवे प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं को ट्रेन में चढ़ने के दौरान लाइन में लगकर चढ़ने और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिलावासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए अपील की कि श्रद्धालु पूरी सावधानी बरतें और सुरक्षित यात्रा करें।