जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने क्षेत्र भ्रमण कर छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 के तहत भगवानपुर स्थित क्षतिग्रस्त सर्विस लेन की मरम्मती का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना निदेशक एनएचएआई छपरा ने अवगत कराया कि अनुरक्षण हेतु टेंडर हो गया है और एक महीने के भीतर एजेंसी तय कर काम शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर सर्विस लेन को 7 मीटर की चौड़ाई में मरम्मति करने और पिचिंग करने का निर्देश दिया ताकि शहर से बिल्कुल सटा होने के कारण रोड आम लोगों के लिए जाम मुक्त और आवागमन हेतु सुगम बनाया जा सके। उन्होंने सड़क पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने का निर्देश अंचलाधिकारी मुशहरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को दिया।

जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास एनएच 77 का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मधौल प्वाइंट पर एक रैंप बना है जिसका ढाल तीखा है। उन्होंने अवगत कराया कि आर ई वाल के निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही आर ई वाल का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू हो जाएगा। चेंज ऑफ स्कोप के तहत 130 मीटर में आर ई वाल बनाना है। जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया और बताया कि रोड को 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

आगे 2 किमी की दूरी पर चेंज ऑफ स्कोप के तहत चैनल थ्री सर्विस लेन के लिए विभाग से स्वीकृति हो गई है और टेंडर भी हो गया है। 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा।

पताही ओवरब्रिज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुल में निर्माण कार्य शुरू है। 200 मीटर में फीलिंग का कार्य बाकी है। परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि 30 अगस्त तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।

कपड़पुरा में रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। तीन स्पैन का काम पूरा हो गया है और एक स्पैन में गार्डर का कार्य शेष है। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को रेलवे के सक्षम पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा सर्विस लेन और अंडरपास बनाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक पटना को निर्देश दिया कि तकनीकी फिजिबिलिटी स्टेटस की जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD