कभी गला कटवा, कभी चोटी कटवा और अब बच्चा चोरी की अफवाह। समय-समय पर फैलने वाली अफवाहों से जिला उबर नहीं रहा है। इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह चरम पर है। जिले के विभिन्न इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर लोगों की पिटाई की जा रही है।

मामले में एसपी जयंत कांत सख्त हो गए हैं। एसपी ने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले पनपतील के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दे दिया गया है उन्हें कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।

बता दें कि हाल के दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों के बच्चा चोरी की अफवाह में कई युवकों की पिटाई की जा चुकी है। शुक्र है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। 2 दिन पूर्व नरकटियागंज में फिल्मी बच्चा चोरी का अफवाह युवकों की पिटाई की थी। उसके पूर्व योगापट्टी में भी बच्चा चोरी का अफवाह फैलाया गया था। हालांकि इस मामले में कोई भीड़ के हत्थे नहीं चढ़ा था।

करीब 1 सप्ताह पूर्व नौतन में भी बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने तीन युवकों को घेर लिया था। हालांकि युवक सूझबूझ के कारण पीटने से बच गए। यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। बच्चा चोरी के अफवाह के कारण कई लोगों में भय का माहौल बन गया है। अनजान लोग जिले के दूसरे क्षेत्र में जाने से कतरा रहे हैं। अब इसमें लगाम लगने की संभावना रही है।

कुछ माह पूर्व चोटी काटने की उड़ी थी अफवाह : कुछ माह पूर्व जिले में चोटी काटने की अफवाह उड़ी थी। उस समय गांव गांव से लड़कियों और महिलाओं की चोटी काटने की खबर फैलाई जा रही थी। उस समय इसे लेकर लोगों में भय का माहौल बन गया था। हालांकि बाद में शादी घटनाएं गलत साबित हुई थी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD