आये दिन डॉक्टरों के यहाँ इलाज़ करवाने आने वाले मरीजों के द्वारा अधिक बिल एवं अन्य कारणों को लेकर वि’वाद आम बात है.ठीक इसके विपरीत अभी भी ऐसे लोग हैं , जो डॉक्टरों को धरती पर भगवान का रूप मानते है.क्यों कि उनके द्वारा किया गया इलाज चमत्कार से कम नही है.

मामला मुज़फ़्फ़रपुर के जुरन छपरा स्थित डॉ तेज नारायण के नर्सिंग होम की है.जहाँ मोतिहारी जिले से सांप के काटने के बाद एक 6 वर्ष की बच्ची आई थी.शहर में कई अस्पतालों से थक हार कर इस अस्पताल में आई थी.जिसके बचने की उम्मीद काफी कम थी.मगर नर्सिंग होम के डॉक्टर के अथक प्रयास और ऊपर वाले के चमत्कार से आज वह बच्ची के स्वास्थ्य में काफी सुधार है.

मोतिहारी के रहने वाले मरीज के पिता चंदन चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी गुड़िया को देर रात सांप ने काट लिया.जिसके बाद पहले तो अंधविश्वास में पड़ कर उनके द्वारा झाड़ फूक करवाया गया.मगर जब कोई फायदा नही दिखा तो वो लोग मुज़फ़्फ़रपुर डाक्टर के पास आये.मगर मरीज की स्थिति को देख कर कोई भी अस्पताल उसे रखने से इनकार कर दिया.

जिसके बाद वो लोग डॉ तेजनारायण के अस्पताल में पहुँचे. जहाँ इनके बच्ची का इलाज किया गया.बच्ची की हालत में सुधार देख कर अब बच्ची के परिवार वाले डॉक्टर को भगवान की संज्ञा दे रहे हैं.

डाक्टर तेज नारायन ने बताया कि जिस वक्त यह बच्ची यहाँ आई थी. उस वक्त इसकी स्थिति बेहद नाजुक थी. मगर काफी मेहनत से उसकी स्थिति में अब काफी सुधार है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि की जब भी सांप या अन्य कोई भी ज़हरीला जीव किसी को काटे तो समय गवाए बिना डाक्टर के पास पहुँचे.झाड़ फूंक और अंधविश्वास के चक्कर मे न फंसे.ताकि जल्द से जल्द मरीज का इलाज शुरू किया जा सके.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD