अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में हिंदू धर्म की अनुयायी तुलसी गबार्ड को शामिल करते हुए उन्हें नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर का पद सौंपा है। पूर्व डेमोक्रेट और सेना में सेवाएं दे चुकी तुलसी ने 2020 में डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लिया था, लेकिन बाद में पार्टी छोड़ते हुए ट्रंप का समर्थन किया। उनका यह चयन एक अहम फैसला माना जा रहा है।

तुलसी गबार्ड की मां हिंदू धर्म का पालन करती हैं, और इसी कारण उनका नाम तुलसी रखा गया। तुलसी का बचपन से ही हिंदू धर्म के प्रति गहरा लगाव रहा है। उन्हें अक्सर धार्मिक आयोजनों में देखा गया है, जहां वह माथे पर तिलक लगाकर राम भजन भी गाती हैं।

सोशल मीडिया पर काफी समय से तुलसी को ट्रंप की जीत के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकलें थीं। पद की घोषणा के बाद तुलसी ने ट्रंप का आभार व्यक्त किया।

तुलसी के नाम की वजह से अक्सर लोग उन्हें भारतीय मूल का मान लेते हैं, हालांकि उनका भारत से सीधा संबंध नहीं है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD