बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदनी हो… ऐसे तमाम फाइनेंशियल कामों के लिए आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) होना बेहद जरूरी है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही आपके पास पैन का होना एक तरह से आपकी पहचान का भी बड़ा प्रमाण है. ऐसे में अगर ये जरूरी डॉक्यूमेंट खा जाए या टूट जाए, तो फिर घबराने की जरूरत नहीं है और न ही आवश्यकता है ऑफिसों के चक्कर काटने की. आप महज 10 मिनट के अंदर घर में बैठकर ही इसे पा सकते हैं. इसका प्रोसेस बेहद आसान है और इसके लिए आपको अपनी जेब से एक पैसा भी खर्च नहीं करना होता है.

ऑफलाइन प्रोसेस में लगता है लंबा समय

पैन कार्ड खोने या फिर टूट जाने की स्थिति में आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा ई-पैन बनवाने की सुविधा दी हुई है. इसके काम को पूरा करने के लिए आपको महज 10 मिनट का समय देना होता है और आप अपने आधार कार्ड की मदद से झट से अपना ई-पैन कार्ड जेनरेट कर सकते हैं. दरअसल, विभाग की ओर से पैन कार्ड बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया में लगने वाले लंबे समय से लोगों को राहत देने के लिए ये सुविधा दी गई है. आमतौर पर ऑफलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदन, वेरिफिकेशन समेत अन्य प्रोसेस में करीब दो हफ्ते का समय लग जाता है.

आधार कार्ड के जरिए पा सकते हैं ई-पैन

पैन कार्ड धारकों (PAN Card Users) को इसके खो जाने या फिर टूट जाने की स्थिति में किसी जरूर काम के दौरान परेशान न होना पड़े, इस उद्देश्य से इसे आवंटित करने के लिए E-PAN Service शुरू की गई है. हालांकि, इसे प्राप्त करने के लिए आपके पास वैध आधार नंबर होना और आपके Aadhaar Card का पैन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना जरूरी है. ई-पैन पाने के लिए डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो महज आधार कार्ड के जरिए इसे पाया जा सकता है. इसमें दी गई जानकारी को वेरिफाई करने के बाद ये प्रोसेस पूरा हो जाता है.

ऐसे काम करती है E-PAN सर्विस

E-PAN एक डिजिटली सिग्नेचर्ड कार्ड होता है, जो आधार से ई-केवाईसी (Aadhaar E-KYC) जानकारी के वेरिफिकेशन के बाद जारी किया जाता है. इसे पाने के लिए जरूरी है कि आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी (Aadhaar Card Details) जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर सब एकदम सही होना चाहिए. ई पैन और आधार की जानकारी एक-दूसरे से मैच करनी चाहिए. वेरिफिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर OTP आता है, जिसे डालने के बाद ये प्रोसेस पूरा हो जाता है.

E-PAN के लिए ये है प्रोसेस

आयकर विभाग के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर लॉग इन करें:
अब होमपेज ओपन होने पर आपको यहा पर दिख रहे इंस्टेंट ई-पैन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद नए ई-पैन पेज पर click Get New e-PAN को सेलेक्ट करना होगा.
न्यू ई-पैन पेज पर आधार नंबर दर्ज करने के बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.
OTP वैलिडेशन पेज पर मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं… पर क्लिक करें.
अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा, जिसे तय स्थान पर दर्ज कर दें.
UIDAI के साथ आधार की जानकारी वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.
वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं… ऑप्शन चुनकर जारी रखें पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर सक्सेसफुल का मैसेज आएगा, इसमें दी गई एक्नॉलेजमेंट आईडी नोट कर लें.

ई-पैन कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड

आपके द्वारा ई-पैन कार्ड की रिक्वेस्ट के बाद नंबर आता है इसे डाउनलोड करने का, तो ये प्रोसेस भी बेहद आसान है. आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से e-Filing portal में लॉग इन करें. उसके बाद डैशबोर्ड पर सर्विस ई-पैन देखें/डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपसे आपका 12 अंकों का आधार नंबर मांगा जाएगा, इस दर्ज कर जारी रखें विकल्प पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसे जरूरत की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD