राज्य के प चम्पारण, मुजफ्फरपुर व भागलपुर की नौ सड़कों का कायाकल्प होगा। कुल 17 किमी सड़कों की मरम्मत होगी। छह पुल भी बनाए जाएंगे। पथ निर्माण विभाग इस मद में 65 करोड़ 60 लाख खर्च करेगा। अधिकतम 22 महीने में सड़कों की मरम्मत व पुल का निर्माण कर लिया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि तीनों जिलों की सड़कों की मरम्मत की विभागीय निविदा समिति ने मंजूरी दे दी है। मुजफ्फरपुर की छह सड़कों के लिए समिति ने 48 करोड़ 30 लाख की मंजूरी दी है। भागलपुर की दो सड़कों पर सात करोड़ 22 लाख खर्च होंगे।
प चम्पारण के बेतिया में तीन लालटेन चौक से हरिवाटिका चौक, मुहर्रम चौक से बीएसएनएल ऑफिस और समाहरणालय चौक से स्टेशन चौक जाने वाली सड़क पर नौ करोड़ 56 लाख खर्च होंगे। मुजफ्फरपुर में देवरिया-बरूराज पथ में तीन पुल बनेंगे। इसी सड़क के तीसरे किमी में बनने वाले पुल पर तीन करोड़ 96 लाख, छठे किमी में बनने वाले पुल पर तीन करोड़ 77 लाख, 14वें किमी में पुल निर्माण पर चार करोड़ 83 लाख खर्च होंगे। बोचहा-केवटसा रोड के 33वें किमी में आरसीसी पुल पर चार करोड़ 85 लाख, तुर्की रोड (एनएच 77) के चौथे किमी में पुल निर्माण पर चार करोड़ 41 लाख, झपहा-मीनापुर रोड को इंटरमीडिएट लेन से डबल लेन में बदलने के लिए 26 करोड़ 88 लाख की मंजूरी दी गई है। मंत्री ने कहा कि भागलपुर में तिलकामांझी-चम्पानगर पथ पर चार करोड़ 19 लाख धोरैया के इंग्लिश मोड़ से पुनसिया वाया जठोरनाथ में कटरिया नदी पर पुल बनाने में तीन करोड़ 52 लाख खर्च होंगे।
Input : Hindustan