मुजफ्फरपुर शहर के वरीय चिकित्सक डॉ. टीके झा के चौथे पुत्र और दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार झा नहीं रहे। डाॅ. सुजीत झा एसकेएमसीएच में एमबीबीएस के 1987 बैच के छात्र थे। उन्होंने डायबिटीज विशेषज्ञता के लिए इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्राइटन से पीजी अाैर राॅयल काॅलेज ऑफ़ फिजिशियन, लंदन से एमआरसीपी किया।
शनिवार शाम करीब 7:30 बजे मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे ब्लड कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे। 2 माह पहले ही ब्लड कैंसर डिटेक्ट हुआ था। तबीयत खराब होने पर डॉ. झा के पिता और शहर के वरीय चिकित्सक डॉ. टीके झा समेत अन्य कई रिश्तेदार दिल्ली पहुंच गए थे।
डॉ. झा की पत्नी विनीता झा भी मैक्स हॉस्पिटल में सीनियर चिकित्सक हैं। उन्हें 2 पुत्र हैं। चिकित्सक परिवार के निकट सहयोगी सर्वजीत ने बताया कि 2 माह पहले डॉ. सुजीत झा को ब्लड कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके बाद से पूरा परिवार दुखी था। शनिवार देर शाम मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रविवार को दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सर्वजीत ने बताया कि डॉ. सुजीत काफी सरल और सकारात्मक विचार के थे। उन्होंने कम समय में ही चिकित्सा के क्षेत्र में बड़े-बड़े काम किए हैं। जब भी वे मुजफ्फरपुर आते थे तो यहां के लोगों को सस्ता और सुलभ तरीके से इलाज करने के प्रति हमेशा तत्पर रहते थे। मैक्स हॉस्पिटल में भी मुजफ्फरपुर समेत बिहार के मरीजों को निशुल्क और बेहतर से बेहतर तरीके से इलाज करवाने में उनकी अहम भूमिका रहती थी। उनके नहीं रहने से चिकित्सा जगत में एक रिक्त स्थान रह जाएगा। इधर, डॉ. सुजीत झा के असामयिक निधन से शहर के कई चिकित्सकों व गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है। इसमें डॉ. जीके ठाकुर, डॉ. बीबी ठाकुर, डॉ. संजय कुमार, डॉ. बीएस झा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. एके दास, डॉ. शिवशंकर, डॉ. मनोज झा समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
Source : Dainik Bhaskar