मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत प्रखण्ड कटरा के हथौड़ी पंचायत के ग्राम ठिकहीं के रहने वाले डॉ. वसीमुर रहमान ने अपने जुनून और जज्बे से वह कर दिखाया, जो लाखों के लिए सपना है। AIIMS से कार्डियोलॉजी में पीजी करने का सुनहरा मौका ठुकराकर उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 281वीं रैंक हासिल की है।
प्रशासनिक सेवा में जाने की तीव्र इच्छा ने उन्हें मेडिकल की चमक-दमक छोड़ने को मजबूर किया। यह उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने दिल्ली में रहकर तैयारी की।
डॉ. वसीमुर की प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर से हुई — पहली से पांचवीं तक इस्लामपुर और आठवीं तक डीएवी बखरी से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ से 12वीं की।
डॉ. रहमान, ठिकहीं निवासी डॉ. सउद आजम रहमानी और जहाना खातून के पुत्र हैं। शुरू से पढ़ाई में होनहार रहे डॉ. वसीमुर ने यह साबित कर दिया कि जुनून और मेहनत के आगे कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
मुजफ्फरपुर के लिए यह एक और गर्व का पल है।