नई दिल्‍ली. देश-विदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम और उसे नष्‍ट करने के लिए तरह-तरह के उपकरण बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारत के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने खास कैबिनेट बनाने का दावा किया है. उसके अनुसार अल्ट्रावायलट लाइट पर आधारित इस कैबिनेट में मोबाइल, लैपटॉप, रुपये, कागज या अन्‍य सामान रखकर उन्‍हें कुछ देर में ही वायरस मुक्‍त किया जा सकता है. इसे डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित लैब में बनाया गया है.

DRDO ने बनाया खास कैबिनेट, मोबाइल फोन-लैपटॉप को कर तुरंत देगा वायरस मुक्‍त

डीआरडीओ के अनुसार यह कैबिनेट कॉन्‍टेक्‍टलेस है. इसे खोलने के लिए बटन का उपयोग होता है. इसमें रखे किसी भी सामान पर अल्‍ट्रावायलेट रौशनी का 360 डिग्री एक्‍सपोजर होता है. जब सामान का सैनिटाइजेशन खत्‍म हो जाता है तो यह कैबिनेट खुद ही स्‍लीप मोड में चला जाता है.

इससे पहले DRDO ने यूवी (अल्‍ट्रावायलेट) ब्‍लास्‍टर नामक यूवी डिसइंफेक्‍टेंट टावर (UV blaster tower) बनाने में कामयाबी हासिल की थी. यह मशीन 12 गुणा 12 के कमरे को 10 मिनट में वायरसमुक्‍त करने की क्षमता रखती है.

डीआरडीओ के अनुसार इस यूवी ब्‍लास्‍टर से कोरोना वायरस के अति संवेदनशील क्षेत्रों को कम समय में वायरस मुक्‍त किया जा सकता है. इसे दिल्‍ली स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला लेजर साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी सेंटर ने गुरुग्राम की कंपनी न्‍यू एज इंस्‍ट्रूमेंट एंड मैटीरियल्‍य प्रा. लि. के साथ मिलकर बनाया है.

डीआरडीओ के अनुसार यूवी ब्‍लास्‍टर को कंप्‍यूटर और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों को कीटाणु रहित करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है. यह उत्‍पाद एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल, मेट्रो, होटल, फैक्‍टरी और ऑफिसों में इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इसे वाईफाई के जरिये भी दूर से चलाया जा सकता है. 12 गुणा 12 का कमरा यह 10 मिनट में वायरस मुक्‍त कर सकता है. वहीं 400 स्‍क्‍वायर फीट क्षेत्र को यह 30 मिनट में वायरस मुक्‍त कर देगा.

Input : News18

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD