गुवाहाटी/बिहार/यूपी, 14 मार्च 2024: भारतीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ‘राइजिंग सन’ ऑपरेशन के तहत एक बड़ी सोने की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें उन्होंने गुवाहाटी, बिहार, और यूपी के 5 शहरों में छापेमारी की।

गुवाहाटी:
गुवाहाटी में, एक आवासीय परिसर से संचालित होने वाले सोने की तस्करी सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिली थी। परिसर की तलाशी में 22.74 किलोग्राम वजन के 137 सोने के बिस्कुट, नकद 13 लाख और अन्य सामग्री मिली। 21 गाड़ियों की चाबियां, 30 मोबाइल फोन और 25 इंटरनेट डोंगल भी जब्त किए गए, और 6 लोग गिरफ्तार किए गए।

बिहार:
मुजफ्फरपुर की यूनिट ने दरभंगा के पास एक कार को रोका और 13.27 किलोग्राम वजन की 80 सोने की छड़ें बरामद कीं। जिनकी कीमत 8.65 करोड़ है। 9 अन्य कारों की पहचान भी की गई, जो अररिया में एक पार्किंग स्थल से पकड़ी गईं।

यूपी:
गोरखपुर यूनिट ने एक वाहन की तलाशी के दौरान 7.69 करोड़ रुपए मूल्य के 11.79 किलोग्राम जब्त किए।

इन तस्करों ने एजेंसी को बताया कि म्यांमार से इस सोने को तस्करी कर भारत लाया जाता था, जिसके बाद असम के रास्ते दिल्ली और जयपुर में भेजा जाता था।

डीआरआई ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है और सोने की तस्करी से जुड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आगे के चरणों में डीआरआई की टीमें और अन्य संबंधित एजेंसियाँ इस अपराध के पीछे चल रही जांच में सक्रिय रहेंगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD